Digital MarketingHome

डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name)in hindi

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है साहित्य गौड़ और में बताऊंगा आप लोगो को की डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name) यह कैसे काम करता है | और आप भी कैसे डोमेन से अपनी वेबसाइट बना कर सकते है और डोमेन से कैसे पैसे  कमाए (How to make money with domain) पूरी जानकारी इस में यह ब्लॉग जरूर पड़े | 


डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का पता है जो लोग आपकी वेबसाइट पर जाने के लिए ब्राउज़र के यूआरएल(URL) बार में टाइप करते हैं।

दूसरे शब्दों में, यदि आपकी वेबसाइट एक बंगला है , तो आपका डोमेन बंगले का address होगा।

अब आइए विस्तृत विवरण में आते है।

इंटरनेट मूल रूप से केबलों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का एक विशाल नेटवर्क है। उन्हें आसानी से पहचानने के लिए, प्रत्येक कंप्यूटर को आईपी एड्रेस नामक संख्या की एक श्रृंखला सौंपी जाती है।

यह आईपी एड्रेस डॉट्स के साथ अलग किए गए नंबरों का एक संयोजन है। आमतौर पर, आईपी पते इस तरह दिखते हैं:

66.249.66.1.

कंप्यूटर को इन नंबरों को पहचानने और याद रखने में कोई समस्या नहीं है। हालांकि, इंटरनेट पर वेबसाइटों से जुड़ने के लिए मनुष्यों को इन नंबरों को याद रखना और उनका उपयोग करना असंभव है।

इस के लिए, डोमेन का आविष्कार किया गया था।

एक डोमेन नाम में ऐसे शब्द हो सकते हैं जिनसे वेबसाइट के पते याद रखना आसान हो जाता है।

अब यदि आप इंटरनेट पर किसी वेबसाइट पर जाना चाहते हैं, तो आपको संख्याओं का एक स्ट्रिंग टाइप करने की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय, अपने जो डोमेन लिया था उस नाम को टिप कर का सीधे आप अपने वेबसाइट खोल सकते है |

अपने जो डोमेन लिया था उस नाम को टाइप कर के सीधे आप अपने वेबसाइट खोल सकते है | 

उदाहरण के लिया sahityatech.com ये मेरा डोमेन नाम है में नंबर टाइप करने की जगह नाम टाइप कर के सीधे अपनी वेबसाइट खोल सकता हु |

  • डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name)
  • .com , .in , .co , .org डोमेन का क्या मतलब है (What does .com, .in, .co, .org domains mean)
  • डोमेन का उपयोग क्या है (What is the use of domain)
  • डोमेन आईडी क्या है (What is the domain ID)
  • मुझे डोमेन नाम कैसे मिलेगा (How do I get a domain name)
  • डोमेन नाम से कैसे पैसे  कमाए (How to make money with domain name)

डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name)in Hindi:-

डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name)
sahityatech

 डोमेन नाम का मतलब जब आप किसे website को सर्च करते है तो है जिस नाम से आप उस वेबसाइट को सर्च करते है उसे डोमेन नाम कहते है | 

उदाहरण के लिए:-आप ने मरी वेबसाइट सर्च करनी है तो आप  google search में लिखोगे sahityatech.com यह मेरी वेबसाइट का डोमेन नाम (domain name) है | 

डोमेन नाम domain name वह है जिस से हमरी वेबसाइट (website) की पहचान होती है अगर हम इंटरनेट की भाषा में कहे तो डोमेन एक एड्रेस होता है इस एड्रेस की मदद से ही लोग आपकी वेबसाइट को पहचान पाते है और आपकी वेबसाइट को सर्च या देख पाते है | इसे को हम डोमेन नाम (domain name) कहते है 

.com , .in , .co , .org डोमेन का क्या मतलब है (What does .com, .in, .co, .org domains mean):-

Top Level Domains
sahityatech

आपने वेबसाइट के नाम के पीछे .com, .in, .co, .org  कुछ इस प्रकार के टाइप लिखा देखा होगा यदि आप इन सब का मतलब नहीं जानते है तो आपको इन का मतलब जानना बहोत जरुरी है तो इन सभी को एक-एक कर के विस्तार से समझते है |

उदाहरण के लिए:-sahityatech.com ,sahityatech.in हो सकती है इन का मतलब क्या है। .com ,.in ,.co ,.org डोमेन का क्या मतलब है (What does .com, .in, .co, .org domains mean) आईये इन सभी के बारे में एक दम विस्तार से समझते है |

डोमेन .com , . in , .org इंटरनेट पर इन सभी की अलग अलग केटेगरी (Category) है। आईये इन सभी की  कोन कोन सी केटेगरी है और ओप लेवल डोमेन क्या होते है| हम अपना बेस्ट डोमेन कैसे ले आईये ले .com ,.in ,.co ,.org डोमेन का क्या मतलब है (What does .com, .in, .co, .org domains mean) | 

टॉप लेवल डोमेन्स (Top Level Domains):-

टॉप लेवल डोमेन नाम Top Level Domain Name की वैल्यू google search में ज्यादा होती है गूगल सर्च इंजन और दुसरे सर्च इंजन टॉप लेवल डोमेन को ज्यादा प्रायोरिटी देते है | एक टॉप लेवल domain name .com , .in के साथ ख़तम होते है | जैसे  sahityatech.com मे .com एक टॉप लेवल डोमेन है

उदाहरण के लिए जैसे:-

  • .Com ( Commercial)
  • .Org ( Organization)
  • .edu ( Education)
  • .gov ( Government)
  • .name (Name)
  • biz (business)

इन में और भी आते है जैसे  .com , .net , .org , .edu , .gov etc. इन का बाद आते है | 

कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन्स (Country Code Top Level Domains):-

  • .in (India)
  • .us ( United States )
  • .cn (China)
  • .uk (united kingdom)

यहा सभी domain name Country Code डोमेन नाम है कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन भी एक तरह का टॉप लेवल डोमेन नाम ही होता है बस फरक इतना है इस डोमेन को खरीदने वाला किस कंट्री का है या उस की वेबसाइट किस कंट्री में है |इसे ही कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन्स (Country Code Top Level Domains) कहते है |

डोमेन का उपयोग क्या है (What is the use of domain):-

डोमेन एक एड्रेस होता है इस एड्रेस की मदद से ही हम लोग आपकी वेबसाइट को पहचान पाते है और आपकी वेबसाइट को सर्च या देख पाते है | 

domain Name की मदद से हम एक या उससे ज्यादा IP Address को ढूंड सकते हैं |

डोमेन आईडी क्या है (What is the domain ID) :-

डोमेन आईडी क्या है (What is the domain ID)
sahityatech

डोमेन आईडी का मतलब जब आप किसे website को सर्च करते है तो है जिस नाम से आप उस वेबसाइट को सर्च करते है उसे डोमेन आईडी कहते है | 

उदाहरण के लिए:-आप ने मरी वेबसाइट सर्च करनी है तो आप  google search में लिखोगे sahityatech.com यह मेरी वेबसाइट का डोमेन आईडी (domain id) है | 

मुझे डोमेन नाम कैसे मिलेगा (How do I get a domain name):-


सब से पहले आप को एक डोमेन नाम सोचा न जिस नाम से आप को वो डोमेन लेना है फिर आप को डोमेन नाम को जो भी वेबसाइट पसंद हो उस पर देखना है की वह नाम का डोमेन उपलब्ध (available) है या नहीं है तो आप को 4 से 5 वेबसाइट में देखना है की सब से सस्ता डोमेन की में मिल रहा है | 

डोमेन नाम की सब से पॉपुलर साइट Godaddy ,big rock ,a2hosting ,Namecheap ,Hostgator है इन सभी में आप देख सकते हो किस वेबसाइट में डोमेन नाम सस्ता मिल रहा है | और उस वेबसाइट से आप खरीद सकते है 

डोमेन नाम लेन के लिया आप को किसी Trusted website से ही अपना डोमेन नाम खरीदे और हा खरीदने से पहले 4, 5 वेबसाइट पर जा कर देख ले कोन से वेबसाइट कम पैसे में वह डोमेन दे रही है जो आप ने पसंद (choice) किया है | आप सीधे इस Godaddy ya a2hosting पर क्लिक कर के डोमेन नाम ले और देख सकते हो की यह डोमेन नाम उपलब्ध है भी या नहीं |

मुझे पूरा यकीन है की आप को अब यह मुझे डोमेन नाम कैसे मिलेगा (How do I get a domain name) पता चल गया होगा |

डोमेन नाम से कैसे पैसे  कमाए (How to make money with domain name):-

डोमेन नाम लेन का बाद आप को होस्टिंग भी लेनी होगी उस का बाद आप वेबसाइट बना के पैसा कमा सकते ऐडसेंस (Adsense) से अपनी वेबसाइट का Approved करा के पैसे कमा सकते है | 

इस प्रकार से आप डोमेन नाम से कैसे पैसे  कमाए (How to make money with domain nameपैसे कमा सकते है | 

मुझे उम्मीद है कि आपको दी गयी यह डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name) और डोमेन नाम से कैसे पैसे  कमाए (How to make money with domain name) जानकारी  पसंद आएगा | मेरे द्वारा लिखे गए और ब्लॉग जैसे  Tik Tok App Par Kaise Famous Ho 2020 और  Pubg Game Good Ya Bad या ब्लॉग भी जरूर पड़े मुझे उम्मीद है आप को यह भी बहुत पसंद आएंगे | दोस्तों में शेयर जरूर करो आप से ही हम है | धन्यबाद | 

Writter by :- SAHITYA GAUR

sahityagaur

Hi I,m Sahitya Gaur. I love tech and fashion. Professional digital marketing and content creator, YouTuber also.

4 thoughts on “डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name)in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *